Bihar

रूसी दुल्हन की कटिहार में हुई धूमधाम से शादी, अपनाया भारतीय संस्कृति

रूसी दुल्हन

कटिहार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटिहार में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। कटिहार के रहने वाले डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूस की रहने वाली अनस्तासिया से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। दोनों ने दुर्गा मंदिर में पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए और विदेशी बहू ने अपनी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव से सभी का दिल जीत लिया।

अनुभव शाश्वत ने बताया कि साल 2017 में वे मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वहीं 2020 में कोरोना काल के दौरान उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब पांच साल तक चले प्रेम संबंध के बाद अनुभव ने अनस्तासिया को जीवनसंगिनी बनाने का फैसला किया।

अनुभव ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को मनाया और अनस्तासिया को भारत की संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने के लिए दो-तीन बार भारत बुलाया। दिल्ली में रहकर अनस्तासिया ने भारतीय रहन-सहन और संस्कार सीखे। अंततः परिवार की रजामंदी मिलने के बाद कटिहार के दुर्गा मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी हुई।

बेटे की विदेशी दुल्हन को देखकर दूल्हे के माता-पिता बेहद खुश हैं। अनस्तासिया की सादगी, भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और घरेलू संस्कारों ने ससुराल वालों ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों का दिल जीत लिया है। अनस्तासिया अब कटिहार में अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top