
प्रयागराज,08 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने पचास हजार के इनामी अपराधी काके सरदार को पंजाब के अमृतसर शहर से मंगलवार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पंजाब के तरनतारन जनपद के खालडा थाना क्षेत्र के बसार के मोहल्ला निवासी हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार पुत्र भूपिन्दर सिंह है। इसका हालपता कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र में स्थित प्रेम विला में रहता था। टीम ने इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और दो हजार रूपए नकद बरामद किया है।
इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में परसपुर थाने में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में इस वर्ष मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। पूछताछ के दौरान बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने, पैसा दोगुना करने, प्रलोभन देकर पैसा हड़पने जैसे एक संगठित गिरोह का सदस्य है। उसने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी में आम जनमानस से करोड़ों रूपए हड़प चुका है। जिस गिरोह का सदस्य है, उस गिरोह के खिलाफ विभिन्न जनपदों में मुकदमा दर्ज किया गया है। वर्ष 2021 में सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र ब्रह्म प्रकाश द्विवेदी निवासी आटा दुबे पुरवा थाना परसपुर गोंडा, हाल पता गोमतीनगर लखनऊ से मुलाकात उसके साथी चन्दन दीक्षित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित निवासी चरखारी मंदिर रामघाट जनपद चित्रकूट से करनैलगंज जनपद गोंडा में हुई थी। वह गिरोह के साथ मिलकर रेलवे में ठेका, खदान, सहित अन्य कारोबार के मामले में लोगों को धोखा देकर करोड़ों रूपए हड़पता था। इस तरह इसके खिलाफ कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।
इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को सक्रिय किया गया। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुलजार सिंह, मुख्य आरक्षी रोहित,पंकज तिवारी, अजय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी चालक राम लखन पाल की टीम लगी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक एसटीएफ की टीम पंजाब पहुंची और उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
