WORLD

नेपाल में 1.5 अरब रुपये के क्रिप्टो कारोबार के आरोप में दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

क्रिप्टो कारोबार में गिरफ्तार भारतीय नागरिक सीआईबी हिरासत में

काठमांडू, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल पुलिस के केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) की एक टीम ने मंगलवार को किराने की दुकान चलाने की आड़ में 1.5 अरब रुपये से अधिक के अवैध क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

सीआईबी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित बिहार के निवासी 43 वर्षीय रूपेश कुमार गुप्ता और 22 वर्षीय बिपिन कुमार हैं। इन दोनों को लालितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी के सनेपा-2 के कलोपुल में स्थित राजतीर्थ ट्रेडर्स नामक किराने की दुकान के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीआईबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन शुरू किया और नेपाली मुद्रा में 820,000 रुपये, भारतीय मुद्रा में 1,00,000 रुपये, एक सीसीटीवी, डीवीआर सेट और एक संरक्षित जंगली जानवर से कस्तूरी फली जैसी वस्तु बरामद की।

सीआईबी के प्रवक्ता और पुलिस अधीक्षक युवराज खडका ने बताया कि फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को जिला अदालत में पेश कर पूछताछ के बाद आगे की जांच जारी रखी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top