HimachalPradesh

जेबीटी और टीजीटी संस्कृत टैट परीक्षा 12 जुलाई को

बोर्ड मुख्यालय।

धर्मशाला, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टैट जून-2025 के अंतर्गत जेबीटी और टीजीटी संस्कृत विषय की टैट परीक्षाएं 12 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। जेबीटी टैट परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें कुल 5731 अभ्यर्थी भाग लेंगे और इसके लिए राज्यभर में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, टी.जी.टी. संस्कृत टैट परीक्षा उसी दिन दोपहर बाद 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 1046 परीक्षार्थी शामिल होंगे और इसके लिए 43 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर उपलब्ध टैट लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top