नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका और एक छह महीने की मासूम बच्ची की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है।
पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी दोपहर 1:01 बजे सिविल लाइंस थाना पुलिस को मिली। कॉलर महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी और उसकी सहेली की हत्या कर दी गई है। कॉलर अपने पति और दो बेटियों के साथ मजनू का टीला इलाके में रहती हैं। उसकी एक बेटी (5 साल) और दूसरी (6 महीने) की थी।
बताया गया है कि मृतक युवती उत्तराखंड की रहने वाली थी और कुछ समय पहले तक एक युवक निखिल (22 उत्तराखंड निवासी) के साथ लिव-इन में रह रही थी।
दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे। जिसके बाद युवती ने निखिल से अलग होकर कॉलर महिला के घर में रहना शुरू कर दिया था।
मंगलवार दोपहर जब कॉलर और उसके पति बड़ी बेटी को स्कूल से लेने गए थे, उसी दौरान निखिल घर में घुस आया और अपनी प्रेमिका के साथ-साथ छह महीने की बच्ची की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्राइम टीम को बुलाया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार सीन ऑफ क्राइम की बारीकी से जांच की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित निखिल की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
