Jammu & Kashmir

श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 आतंक पर विजय प्राप्त करेगी, एकता और भक्ति का परिचय देगी- पूर्णिमा शर्मा

श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 आतंक पर विजय प्राप्त करेगी, एकता और भक्ति का परिचय देगी- भाजपा

जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 आतंक पर विजय प्राप्त करेगी एकता और भक्ति का परिचय देगी यह बात अधिवक्ता पूर्णिमा शर्मा ने भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। भाजपा प्रवक्ता अधिवक्ता पूर्णिमा शर्मा ने भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​और वरिष्ठ भाजपा नेता बावा शर्मा के साथ चल रही अमरनाथ यात्रा 2025 और जम्मू एवं कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक और आध्यात्मिक परिदृश्य के लिए इसके महत्व पर मीडिया को संबोधित किया।

पूर्णिमा शर्मा ने श्रद्धालुओं की अटूट भावना को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा पहलगाम के निकट हुए दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया लेकिन बाबा बर्फानी के प्रति करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा अखंड है। उनकी दृढ़ आस्था ने भय की शक्तियों पर विजय प्राप्त की है। इस वर्ष की यात्रा न केवल एक धार्मिक यात्रा है बल्कि भारत की आध्यात्मिक दृढ़ता और राष्ट्रीय एकता का प्रमाण है। उन्होंने मीडिया को बताया कि पहले सप्ताह में ही 1.85 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र तीर्थयात्रा पूरी कर चुके हैं और प्रशासन को इस वर्ष 5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा इस अभूतपूर्व भागीदारी से एक बात स्पष्ट रूप से साबित होती है कि आतंकवाद कभी भी भक्ति को पराजित नहीं कर सकता।

एडवोकेट शर्मा ने यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अभूतपूर्व सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के हजारों जवान चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। ड्रोन निगरानी, ​​आरएफआईडी ट्रैकिंग, चिकित्सा सुविधाएं और निरंतर निगरानी ने इस यात्रा को इतिहास की सबसे अच्छी तरह से प्रबंधित यात्राओं में से एक बना दिया है।

उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि जम्मू-कश्मीर शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्वागत करने वाला है और एकता की भावना हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने सकारात्मक आर्थिक प्रभाव पर जोर देते हुए कहा यह यात्रा स्थानीय आजीविका के लिए जीवन रेखा है होटल व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर, टट्टू मालिक, छोटे दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले सभी की आय में वृद्धि देखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top