

अंबिकापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिविर में शामिल हुए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहन उल्टापानी पहुंचे, जहां नीचे से ऊपर की ओर बहते पानी को देख कागज की नाव बनाकर पानी में बहाया।
केंद्रीय मंत्री ने उल्टापानी में सिंदूर का भी पौधा लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के विधायक, मंत्री और सांसद मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अकेली पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं का वैचारिक और व्यहारिक प्रशिक्षण कराती है। पूरे देश में हमारे सांसद और विधायकों के प्रशिक्षण हो रहे हैं। प्रशिक्षण में आचरण, व्यवहार, अपने क्षेत्र में बेहतर काम कैसे करें इसकी ट्रेनिंग, सरकारी योजनाओं का लाभ और प्रचार-प्रसार को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका लाभ हमारे सांसद और विधायकों को मिलेगा। जिससे वे और दक्षता के साथ आगे काम कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण केवल सांसद और विधायकों का नहीं बल्कि अलग-अलग श्रेणी के कार्यकर्ताओं का भी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
