Madhya Pradesh

राजगढ़ःसैन्य सम्मान के साथ दी वीर सपूत दीपसिंह सोलंकी को अंतिम विदाई

वीर सपूत दीपसिंह सोलंकी को अंतिम विदाई

राजगढ़, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर के ग्राम बालोड़ी में मंगलवार को वीर सपूत दीपसिंह सोलंकी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अमर सैनिक दीपसिंह पुत्र अमरसिंह सोलंकी के बलिदान को नमन करने के लिए राज्यमंत्री गौतम टेटवाल बालोड़ी पहुंचे और शहीद को श्रद्वासुमन अर्पित की।

राज्यमंत्री टेटवाल ने शोक संतृप्त परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि यह केवल एक जवान की विदाई नही, बल्कि पूरे राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया गया बलिदान है। उनका त्याग हर भारतीय के हृदय में चिरंजीव रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को निस्वार्थ सेवा और शौर्य की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने शहीद के परिवार की दृढ़ता और धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और पूरा देश हमेशा उनके साथ है। वीर सपूत दीपसिंह सोलंकी के बलिदान से जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं उनके शौर्य पर भी गर्व है।

ग्रामीणों ने कहा कि दीपसिंह का बलिदान हमेशा स्मरण किया जाएगा और वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। अमर सैनिक दीपसिंह सोलंकी का अंतिम संस्कार सेना के नियमों के तहत किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारी, जवान, एसडीएम रोहित बम्होरे, एसडीओपी अरविंदसिंह, सीईओ हेमेन्द्र गोविल, थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी तादाद में ग्रामीणजन मौजूद रहे। पूरे गांव ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top