
जींद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव पौली के पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात को गोली मारकर हत्या करने के आरोपितों को पकडऩे के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने जुलाना थाना की एक टीम और दो टीमें सीआईए की गठित की हैं।
पौली गांव के पास रविवार को देर सायं बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात बदमाशों ने गोलियां मार दी। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आम्र्स एक्ट के 12 केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर 2 बाइकों पर सवार होकर आए थे और आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण के निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई थी। जबकि घायल युवक इसी गांव का ही मनीष के तौर पर हुई थी। जो कबड्डी खिलाड़ी बताया जा रहा है। पौली गांव के पेट्रोल पंप के पास रिषी लोहान का शव मिला।
जींद-रोहतक की सीमा पर हुई वारदात
घायल मनीष के अनुसार वह रिषी के साथ रविवार रात करीब 9 बजे जींद से रोहतक की तरफ जा रहा था। जब वे जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ। हमलावरों ने आगे और पीछे दोनों ओर से बाइकों पर आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
चार बाइक सवारों ने गोलियां चलाई
मनीष ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि दो बाइकों पर चार बदमाश आए थे। उनकी गोलियां लगते ही बाइक पर पीछे बैठा रिषी जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर में गोली लगी थी। जबकि मनीष बाइक भगा ले जाने लगा। हालांकिए मनीष को भी आरोपितों ने गोली मार दीए जिससे वह भी वहीं गिर पड़ा। मंगलवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही हैं। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
