CRIME

हनी ट्रैप में फंसाकर 2.30 लाख रुपए की ठगी

jodhpur

अपहरण कर वीडियो बनाया, महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक महिला और तीन युवकों ने ज्वैलर को हनी ट्रैप में फंसाकर 2.30 लाख रुपये की ठगी की। पीडि़त ने लोहावट थाने में अपहरण और ठगी का मामला दर्ज कराया है।

पीडि़त ज्वैलर ने बताया कि सोनिया नाम की महिला ने अपने बच्चे के इलाज के लिए जेवर गिरवी रखकर रुपए लिए। महिला ने जून में तीन बार में कुल 2.30 लाख रुपये लिए। पहली बार नाक की नथ और सांकली गिरवी रखकर 80 हजार रुपये, दूसरी बार पुंछिया गिरवी रखकर एक लाख रुपये और तीसरी बार बिना जेवर के 50 हजार रुपये उधार लिए।

पांच जुलाई को सोनिया ने उसको माजीसा मंदिर के पास बुलाया। वहां एक सफेद बोलेरो से तीन युवक उतरे। उन्होंने उसकी पिटाई की और उसे गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में पहले से सोनिया मौजूद थी। आरोपितों ने उसका वीडियो बनाया और उसका मोबाइल छीन लिया। आरोपितों ने धमकी देकर कहा कि या तो सोनिया के जेवर और दो लाख रुपए दे, नहीं तो उस पर बलात्कार का झूठा केस दर्ज करवा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद भोमियाजी थान के पास छोड़ दिया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अमर सिंह के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top