CRIME

सिरसा: हेरोइन सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन के साथ पकड़ी गई आरोपी महिला।

सिरसा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने एक महिला तस्कर हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से को 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम रानियां कस्बे के घग्घर पुल से ओटू हेड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कच्चे रास्ते पर एक महिला आती दिखाई दी जो कि पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने संदेह होने पर उसे रोक लिया। महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो चुन्नी के पल्लू में एक लिफाफा मिला जिसमें से हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ रानियां थाना में मामला दर्ज किया गया है। राजेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़ी गई महिला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सिरसा जिला के गांव माधोसिंघाना क्षेत्र से एक शराब तस्कर को 9 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है और बड़ी मात्रा में शराब बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर एक व्यक्ति को दबोच लिया और उसके कब्जे से 9 पेटियां शराब की बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top