RAJASTHAN

कार्य के चलते कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर 9 से 22 जुलाई तक 14 दिन का ब्लॉक

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड ओटीपी की अनिवार्यता 15 से

काेटा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्वस्तरीय तर्ज पर कोटा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुनर्विकास कार्य के लिए कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 पर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह 14 दिन का ब्लॉक 09 जुलाई सुबह 08.00 बजे से 22 जुलाई, 2025 को रात 24.00 बजे तक रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 से संचालित की जाने वाली यात्री गाड़ियों का संचालन प्लेटफ़ॉर्म 2 व 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म से किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 61615 नागदा-कोटा मेमू एवं गाड़ी संख्या 61614 कोटा-घाटोली मेमू को ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म 3 ए अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म पर शिफ्ट कर संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 20982 आगरा-उदयपुर सिटी वन्देभारत एक्सप्रेस प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म 1 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म से संचालित होगी। गाड़ी कोटा से प्रारम्भ व होकर जाने वाली अधिकांश मेमू अथवा सवारी ट्रेनों का संचालन प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म 2 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म से होगा। गाड़ी 12963 हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22983/84 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एवं गाड़ी संख्या 11603 कोटा-बीना मेमू व कुछ वाया कोटा वाली ट्रेने प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म संख्या से संचालित की जाएगी। कोटा टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 पर प्रतिदिन ब्लॉक अवधि में आएगी।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि कार्य प्रगति के लिए अधोसंरचना कार्य किया जाना आवश्यक है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली अनुदेश, स्टेशन सहयोग कार्यालय, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top