Haryana

लापरवाही में बिजली विभाग के एसडीओ व जेई समेत छह निलंबित

चंडीगढ़, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कार्य में लापरवाही बरतने पर अपने विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में जेई तथा एसडीओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं। उधर, विज ने सोमवार की रात सीएम फ्लाइंग को अपने विभागों में जांच के लिए पत्र लिखे जाने के बाद मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीमों ने प्रदेश में जांच भी शुरू कर दी।

ऊर्जा मंत्री विज को शिकायत मिली कि करनाल के खेत में काम करने के दौरान बिजली की तार टूट गई। जिससे राजेश कुमार नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस बारे में 6 जुलाई को थाना निगदू में केस दर्ज हुआ। शिकायत देने वाले प्रदीप कुमार का कहना था कि खेत में लटके तारों को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में अनिल विज ने मंगलवार को एसडीओ मोहित, जेई सुनील और चार लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को निलंबित करने के आदेश दे दिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top