Uttrakhand

हल्द्वानी में मासिक अपराध गोष्ठी, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

हल्द्वानी में मासिक अपराध गोष्ठी,  उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

हल्द्वानी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में 8 जुलाई 2025 को कोतवाली हल्द्वानी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में जिले के तमाम थाना व चौकी प्रभारियों के साथ यातायात व अन्य शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। एसएसपी मीणा ने गोष्ठी की शुरुआत में पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगली गोष्ठी तक सुधार नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत माह चर्चित लिफाफा गैंग के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम की विशेष रूप से सराहना की गई।

प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नीलम भट्ट, मोहम्द सलीम, महेन्द्र सिंह रावत, किशोर रौतेला, राजेन्द्र बिष्ट व गुलशन गिरी को सम्मानित किया गया। एसएसपी मीणा ने निर्देशित किया कि सत्यापन अभियान चलाकर फर्जी आधार कार्ड या दस्तावेजों के आधार पर निवास कर रहे व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अराजकतत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई, संवेदनशील बूथों की निगरानी और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

बरसात के मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया के जरिए जनता को जागरूक करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील करने को भी कहा गया। मादक पदार्थों की तस्करी, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन, शराब पीकर व ओवरस्पीड में वाहन चलाने वालों, और सड़कों पर स्टंटबाजी कर वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नाबालिगों की स्थिति में उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्रवाई तय की जाएगी।

एसएसपी ने थानों में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करने, लंबित माल व विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और बेसिक पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष बल दिया। गोष्ठी में एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top