हमीरपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यक्रम ने लोकतंत्र की बारीकियों को समझने का अवसर प्रदान किया। छात्रों ने युवा प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत जोश, आत्मविश्वास और गंभीरता के साथ निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अकादमिक प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा थे। साथ ही समन्वयिका मनीषा मारवाह और बैंड हेड अंजना शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
युवा संसद की कार्यवाही में प्रश्नकाल का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जोरदार बहस हुई। विपक्षी दल ने मंत्रियों से तीखे और गहन प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर सत्तापक्ष द्वारा तार्किक और आत्मविश्वास से दिए गए।
विवाद और विमर्श के प्रमुख विषयों में नई शिक्षा नीति 2020, नारी सशक्तिकरण, ऑपरेशन सिंदूर, विमान दुर्घटनाएं, रेल सेवाएं, पर्यटन, किसान योजनाएं, यातायात एवं राजमार्ग, प्राकृतिक आपदाएं, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन शामिल रहे।
स्वास्थ्य सेवाएं
कुछ छात्रों ने नव-निर्वाचित सांसदों की भूमिका निभाई तो कुछ विदेशी प्रतिनिधियों के रूप में नजर आए। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका को भी छात्रों ने प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
अकादमिक प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षिक एवं लोकतांत्रिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
