नाहन, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-707 के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्ग की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी कमरऊ के कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम बोहल, निगाली, चूड़ीपाथरी और कानकोट की सैकड़ों महिलाएं एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करती नजर आईं।
प्रदर्शन का मुख्य कारण यह था कि एनएच-707 के निर्माण के चलते तिलोरधार क्षेत्र में जो संपर्क मार्ग टूटा था, उसकी मरम्मत दो वर्षों बाद भी नहीं हो पाई है। यह मार्ग इन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता था। मार्ग के अभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को रोजाना जान जोखिम में डालकर पहाड़ी रास्तों से गुजरना पड़ता है।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि बीते दो वर्षों से प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। बच्चों को स्कूल जाने के लिए हर दिन जोखिम उठाना पड़ रहा है और बारिश में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन छेड़ने को विवश होंगी। महिलाओं ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों की मूलभूत सुविधा को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बल्दवा बोहल खुईनल के प्रधान नरेश तोमर ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार एसडीएम कफोटा और एनएच विभाग को ज्ञापन सौंपा गया और मौके पर स्थिति भी दिखाई गई, लेकिन हर बार केवल देखेंगे और करेंगे जैसे जवाब ही मिले।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
