Uttrakhand

पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे डांगी गांव के ग्रामीण

पौड़ी में मंगलवार को डीएम ज्ञापन देते डांगी गांव के ग्रामीण

पौड़ी गढ़वाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) ।कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत डांगी के ग्रामीणों ने प्रधान पद पर आरक्षण नहीं बदलने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बैठक कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। मंगलवार को डांगी गांव के ग्रामीणों ने पौड़ी पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।

डीएम से मुलाडाकात में डांगी गांव के ग्रामीण जगमोहन डांगी, भगवान सिंह चौहान आदि ने कहा कि ग्राम पंचायत डांगी में प्रधान पद पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है जबकि ग्राम पंचायत में काई भी पिछड़ी जाति की महिला नहीं है। जिसके चलते किसी भी महिला ने नामांकन नहीं करवाया है।

कहा कि 2011-12 की जनगणना के मुताबिक ग्राम पंचायत डांगी को पिछड़ी जाति बाहुल्य दर्शाया गया है जबकि 2014-15 से पिछड़ी जाति के लोगों को प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किए जा रहे है। बताया कि बीते दिनों पंचायत चुनाव का आरक्षण होने के बाद आपत्ति भी दर्ज करवाई गई लेकिन सीट में बदलाव नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बैठक के बाद सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

वहीं, डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि मामला शासन स्तर का है। शासन स्तर से निर्देश मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top