
भागलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को समीक्षा भवन भागलपुर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इस अवसर पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिले में अभी तक 55 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त, 15 प्रतिशत फॉर्म की प्रविष्टि (एंट्री) इलेक्ट्रॉल फॉर्मेट में की जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस रथ को रवाना किया गया है ताकि जिले के किसी भी इलाके में मतदाता सूची से संबंधित किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।
डीएम ने बताया कि यह रथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने, नाम हटवाने जैसे महत्वपूर्ण जानकारी देगा। साथ ही नए मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेगा। रथ में लगे ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किए गए संदेशों को प्रसारित किया जाएगा।
इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी और अन्य कर्मियों की सहायता से मतदाता फॉर्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे। डीएम ने आम जनता से अपील किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ से संपर्क करें और यदि अब तक उन्होंने मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है या किसी तरह का संशोधन कराना है, तो समय रहते करवाएं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, निर्वाचन विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
