Uttar Pradesh

सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुकदमा

सुलतानपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मदारडीह गांव से निवासी सुनील यादव की पिटाई के बाद इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत के मामले मे सपा के पूर्व विधायक समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

चांदा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सरिता यादव के प्रार्थना पत्र पर आरोपित पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय, उनके साले विवेक मिश्रा सहित तीन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो गया है। ज्ञातव्य हो कि जिले में हाईवे के टोल प्लाजा पर तीन दिन पहले 3 जुलाई को मारपीट में घायल समाजवादी पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव (30) की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। मौत से पहले सुनील की एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का आरोप सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय के साले विवेक मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति सुशील निषाद पर लगाया था।

उन्होंने लिखा था कि अगर उन्होंने प्रधानी का चुनाव लड़ा तो उन्हें मार दिया जाएगा। इस पोस्ट में उन्होंने दोनों आरोपियों के नाम लिखे और सीएम योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, एसपी सुल्तानपुर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज को टैग किया था। हालांकि अब यह पोस्ट उनके फेसबुक पेज से हटा दी गई है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top