
प्रयागराज, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रो. नीलम यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का निदेशक नियुक्त किया गया है।
इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रो. नीलम यादव वर्तमान में सेंटर आफ फूड टेक्नोलॉजी में कोआर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं।
-प्रो.ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह जौहरी और डॉ.अमित मेंगलानी को जेम पोर्टल का प्रभार
पीआरओ प्रो. जया कपूर ने आगे बताया कि काॅमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रशन विभाग के प्रो.ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह जौहरी और डॉ.अमित मेंगलानी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटस्पेस) पोर्टल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रो.ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह जौहरी और डॉ. अमित मेंगलानी जेम पोर्टल के माध्यम से होने वाली सभी गतिविधियों की देख-रेख करेंगे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
