HimachalPradesh

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूली बच्चे करेंगे पौधा रोपण

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी कांगड़ा।

धर्मशाला, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के दूसरे चरण के तहत कांगड़ा जिला में पौधा रोपण किया जायेगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कांगडा विनय कुमार ने मंगलवार को इस संदर्भ में आयोजित बैठक कीबअध्यक्षता करते हुए दी। जिला में इस अभियान को स्कूलों के माध्यम से चलाया जायेगा जिसमे बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। ईक्को क्लब के माध्यम से पौधे लगाए जायेंगे। वन विभाग के माध्यम से पौध उपलब्ध रहेगी। बच्चे सजावटी पौधे भी इस योजना के तहत लगाएंगे।

उन्होंने जिला वासियों से भी आग्रह किया हम सब की जिम्मेवारी है की पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सब पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में हम सब की जिम्मेवारी है कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये हम सब इस प्रकार के अभियान का हिस्सा बने। बैठक में वन, शिक्षा व विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top