HimachalPradesh

सेवा भारती ने आपदा प्रभावित थुनाग में बनाया सेवा बेस कैंप

आपदा की घड़ी प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते हुए।

मंडी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेवा भारती हिमाचल प्रदेश जो की एक जाना पहचाना नाम है। पूरे देश भर में जहां भी आपदा आती है या किसी प्रकार का कोई समाज को कष्ट होता है वहां पर सेवा भारती हमेशा ही हम सबके बीच में दिखाई देती है। सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री राकेश ने बताया कि इसी कड़ी में आपदा प्रभावित क्षेत्र थुनाग में सेवा भारती ने अपना बेस सेवा कैंप का काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि समाज की सेवा में जुटी संस्था ने 50 किट राशन की बांटी है। उन्होंने बताया कि अब हम उन पंचायत तक जाने की कोशिश कर रहे हैं जहां पर रास्ते नहीं हैं । किसी न किसी तरह वहां पर राशन या अन्य प्रकार की सुविधा पहुंचाई जाए। केवल राशन ही नहीं तो अनेक प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता जहां पर पड़ने वाली है, वहां पर सेवा किट पहुंचाई जा रही है। सेवा भारती हिमाचल के कार्यकर्ताओं ने थुनाग में 105 तिरपाल प्रभावितों को दिए। जबकि 70 तिरपाल अन्य प्रभावित परिवारों को दिए जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि पंडोह की तीन पंचायतों में 20 किट अनाज की और तिरपाल प्रभावित परिवारों तक पहुंचाए। सराज क्षेत्र में सेवा भारती की अलग अलग टीमें सेवा कार्य में लगी हुई हैं। थुनाग में सेवा भारती के कार्यकर्ता पुष्पराज, अजय, गोपी, डमेश्वर, टीकम, राजकमल, चमन, श्याम लाल, नित्यानंद, इत्यादि जंजैहली में एक टीम काम कर रही है थुनाग, पंडोह और सुंदर नगर में अलग अलग टीम काम कर रही है। सेवा भारती ने तीन प्रकार की सेवा किट बना रखी है जिसके तहत आपदा से पीड़ित परिवार को तीन कीट दी जा रही है। समाज का कोई भी आपदा पीड़ित सेवा भारती की सेवा से वंचित न रह जाए इसके लिए स्वयंसेवक गांव में उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्हें हकीकत में जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी लोगों को सेवा कार्य में आगे आने की जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top