BUSINESS

अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बढ़ी बात, कभी भी हो सकता है अंतरिम समझौते का ऐलान

अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर कभी भी हो सकता है अंतरिम समझौते का ऐलान

नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत आखिरी दौर में पहुंच गई है। अब जल्दी ही टैरिफ को लेकर अंतरिम समझौते का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच अंतरिम समझौते का मसौदा भी साझा किया जा चुका है और इस मसौदे पर परस्पर सहमति भी बन चुकी है।वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि इस समझौते के तहत भारत के टेक्सटाइल, लेदर और जेम्स एंड ज्वेलरी प्रोडक्ट्स पर छूट मिलने की बात तय की गई है। इसके साथ ही इस समझौते से एग्री फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े ज्यादातर प्रोडक्ट्स बाहर हो सकते हैं। इसी तरह अमेरिका के कई औद्योगिक उत्पादों पर भी भारत इंपोर्ट ड्यूटी को जीरो लेवल पर ला सकता है। बताया जा रहा है कि टैरिफ को लेकर होने वाले इस अंतरिम समझौते के तहत भारत और अमेरिका की तरफ से साझा बयान जारी किया जा सकता है। पहले इस बात का अनुमान था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह सोमवार रात 14 देशों के नाम एकतरफा तरीके से नई टैरिफ व्यवस्था को लेकर चिट्ठी जारी की थी, उसी तरह भारत के साथ भी ट्रेड डील को लेकर एकतरफा समझौते का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों का दावा है कि भारत सरकार ने एकतरफा ऐलान करने की बात का विरोध किया है और समझौते को लेकर साझा बयान जारी करने की बात पर बल दिया है।

———–

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top