CRIME

फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिजन

भागलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिन नगर पुरैनी में बीते देर रात एक युवक का शव उसके ही घर में छत से फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद अफताब के रूप में हुई है। वह लह पुरैनी दिन नगर निवासी मोहम्मद तैयब का पुत्र था।

मृतक की पत्नी आशिया खातून ने बताया कि रात में उनका पति बरामदे में सोया था जबकि वह कमरे के अंदर थी। तड़के लगभग 3:30 बजे जब उनकी नींद खुली और वह बाहर निकलीं तो देखा कि उनके पति छत के सहारे रस्सी से लटके हुए थे। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और परिजन को बुलाया। जब तक परिजन उन्हें नीचे उतारते, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

मृतक के पिता मोहम्मद तैयब ने घटना को साजिश करार देते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि अल्ताफ उनका सबसे बड़ा बेटा था और मुंबई में बिल्डर का काम करता था। लगभग 15 दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण वह गांव लौट आया था।

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अल्ताफ की शादी 7 दिसंबर 2024 को बगल के गांव दिन नगर में हुई थी। उनकी पत्नी आशिया खातून इस समय गर्भवती हैं। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एफ.एस.एल. की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। परिजन के आरोपों के मद्देनजर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top