West Bengal

सिलीगुड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली

मेयर गौतम देव  जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए

सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की यातायात विभाग की तरफ से जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों और स्थानों पर ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के तहत जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को पानीटंकी यातायात पुलिस के तरफ से सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ पर एक जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकरन, डिप्टी पुलिस कमिश्नर विश्व चंद ठाकुर, सिलीगुड़ी एसडीओ अवध सिंघल, एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुगड़ और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाए गए। हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को हेलमेट भी दिए गए। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि रैली का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा को लेकर दायित्व-बोध पैदा करना है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top