Haryana

फरीदाबाद : कार समेत नाले में गिरा सिक्योरिटी सुपरवाइजर, हुई मौत

मृतक का फाइल फोटो व नाले का दृश्य।

तमाशबीन वीडियो बनाते रहे

फरीदाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पल्ला थाना क्षेत्र में नवीन नगर पुलिस चौकी के पास कार समेत नाले में सिक्योरिटी सुपरवाइजर गिर गया। सुपरवाइजर की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब कार नाले में जा रही थी तो सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बचाया जा सकता था लेकिन तमाशबीन वीडियो बनाते रहे। स्वजन का कहा कि अगर समय रहते उनको निकाल लिया जाता तो वह बच सकते थे। पुलिस मौके पर पहुंचती इतनी देर में कार पूरी तरह से डूब चुकी थी। क्रेन की मदद से कार को नाले से निकाला गया। जब कार को बाहर निकाला गया तो सिक्योरिटी सुपरवाइजर दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने कहा कि नाले को पूरी तरह से खुला छोड़ा हुआ था। इसके आस-पास स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी है। अंधेरे की वजह से मृतक को दिखाई नहीं दिखा। वह कार समेत नाले में चला गया। डबुआ कॉलोनी में रहने वाले योगेश नोएडा सेक्टर-63 में स्थित सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे। वह अपनी कार से रोजाना आना जाता करते थे। योगेश के परिवार में दो बेटियां और उनकी पत्नी सुमन है। मृतक की पत्नी सुमन को डॉक्टर ने एक सप्ताह बाद डिलीवरी का समय दिया है। सोमवार रात को करीब 11 बजे योगेश नोएडा से कांलिदी कुंज के रास्ते होते हुए फरीदाबाद आ रहे थे। नवीन नगर पुलिस चौकी के पास सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उनकी कार नाले की तरफ चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले कार का एक पहिया नाले की तरफ फिसला था। इसके बाद कार पर नियंत्रण नहीं हो पाने के कारण वह नाले में चली गई। नाले के किनारे काफी पतला रास्ता आने जाने के लिए बनाया हुआ है। नाले के दोनों तरफ किसी भी तरह की रेलिंग नहीं है। वहीं, पल्ला थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस की ईआरवी पांच मिनट के भीतर ही पहुंच गई थीं। गाड़ी को बाहर निकालने में थोड़ा समय लगया है। स्वजन की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top