Assam

विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रकृति शिविर का आयोजन

दरंग (असम), 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओरंग राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण और प्रकृति प्रेमी स्वयंसेवी संगठन आरण्यक के प्रयास से 76वें वन महोत्सव के समापन के बाद सोमवार से ग्रीष्मकालीन प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया है। ओरांग राष्ट्रीय उद्यान के आस-पास के विद्यालयों के छात्रों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ वन्य जीवों से परिचित कराते हुए उनके संरक्षण के बारे में उन्हें शिक्षित किया जा रहा है।

ओरंग राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने बताया है कि पिछले चार वर्षों से राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित विद्यालयों के छात्रों को वन्य प्राणियों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। वन्य जीवों के बारे में शिक्षा का असर बच्चों के जीवन पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वन अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले छात्र मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहे हैं।

दूसरी ओर, छात्र-छात्राओं ने भी कहा कि वे इससे लाभान्वित हुए हैं। इस ग्रीष्मकालीन प्रकृति शिविर से छात्रों के बीच प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति रुचि बढ़ने की आशा है। इसके पूर्व, वन महोत्सव के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और पौधे भी वितरित किए गए।————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top