Punjab

अमृतसर में मामूली विवाद को लेकर अकाली नेता की गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमृतसर में राजासांसी में बीती रात मामूली बहस के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव सैदूपुर के पूर्व सरपंच और शिअद नेता पलविंदर सिंह के पड़ोसी शुभम मसीह पर हत्या का आरोप है। दोनों पक्षों में पहले भी कई बार कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हो चुका था।

पुलिस जांच अधिकारी बघेल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात दोनों पक्षों में एक सीढ़ी को लेकर झगड़ा हुआ, जो पलविंदर सिंह ने लाइट ठीक करवाने के लिए खंबे पर लगाई थी। इसके बाद शुभम वहां पहुंचा और पलविंदर सिंह के साथ झगड़ पड़ा। इसके बाद शुभम ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पलविंदर सिंह पर गोलियां चला दी। उसने पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां दागी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

मृतक के बेटे अमृतपाल सिंह ने बताया कि शुभम, उसकी पत्नी और बेटे की उनसे बोलचाल नहीं है। तकरीबन एक महीने पहले इन लोगों ने कार के शीशे तोड़े थे। तब भी पुलिस से शिकायत की गई थी और तब उसने धमकियां भी दी थी। बीती रात इलाके की लाइट बंद थी। बिजली ठीक करने के लिए मैकेनिक आया था और घर के अंदर से सीढ़ी लगा रखी थी। इसी दौरान शुभम आया और सीढ़ी को नीचे गिरा दिया। जब पिता बाहर निकले तो उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 7 फायर किए, जिसमें तीन गोलियां उसके पिता को लगीं और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top