Punjab

पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लांच, 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा

चंडीगढ़, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब में अब प्रत्येक नागरिक का दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लांच की। योजना के तहत हर व्यक्ति के सेहत कार्ड बनाए जाएंगे। सेहत कार्ड से उन्हें 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। पंजाब के लोगों को इस योजना का लाभ दो अक्टूबर से मिलना शुरू होगा। गांधी जयंती पर कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोग पहले नीले-पीले कार्डों के चक्कर में फंसे रहते थे। अब सेहत कार्ड के जरिए हमने तय किया है कि पंजाब के निवासी को हर हाल में इलाज मिलेगा। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के सभी लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। किसान, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर सभी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए सुविधा केंद्र और अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू होंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और वोटर कार्ड दिखाना होगा। इस योजना में सभी गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा। इस कार्ड के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड से मुफ्त इलाज करा पाएंगे। स्कीम शुरू होने तक राज्य में प्राइवेट अस्पतालों की संख्या 2 हजार तक बढ़ाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top