Haryana

हिसार : सर्व समाज पार्टी ने शराब ठेका हटाने के लिए दिए जा रहे धरने को दिया समर्थन

धरने को समर्थन देने पहुंचे ससपा अध्यक्ष नंद किशोर चावला व पार्टी के अन्य पदाधिकारी।

हिसार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला व अन्य पदाधिकारी अग्रसेन मार्केट से शराब का ठेका हटाने को लेकर दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। पार्टी ने यहां पर शराब ठेका खोलने को गलत बताया है।नंद किशोर चावला ने मंगलवार काे धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा ने अग्रसेन मार्केट में शराब का ठेका खोल कर गलत किया है क्योंकि ठेके के निकट बिश्नोई सभा द्वारा लड़कियो की लाईब्रेरी है और बिश्नोई सभा मंदिर, दुर्गा मन्दिर, मुख्य डाकघर, लड़कियों का सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डी एन स्कूल और कॉलेज तथा लड़कियों का फतेहचंद कालेज, आर्य समाज मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज तथा ठंडी कुआं जो हिसार का मुख्य पुजनीय स्थान है इतनी सारी धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं यहां है और प्रति दिन शहर और गांव से लाखों लोग इन संस्थाओं में अपने कार्य करने के लिए आते हैं और लड़कियां तथा लडक़े पढऩे आते हैं। यहां शराब ठेका होने के कारण लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।चावला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा से मांग की कि अग्रसेन मार्केट से शराब का ठेका हटा कर अन्य स्थान पर खोला जाए। यहां से शराब ठेका हटाने का सर्वजन समाज पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। यदि यहां से यह ठेका नहीं हटाया जाता तो सर्वजन समाज पार्टी ठेका हटाओ समिति से मिल कर शहर में इसके खिलाफ जुलूस निकालेगी और मंडल आयुक्त निवास पर ज्ञापन दिया जाएगा।इस अवसर पर सर्वजन समाज पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सपना महता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह नागोरा, सुभाष चन्द्र मेहता, राजेश रेहलन आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top