
सोनीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण माह में 11 से 23 जुलाई
तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कमर कस ली है।
यात्रा के दौरान लाखों कांवड़ियों की सुरक्षा, सुविधा और ट्रैफिक प्रबंधन के उद्देश्य
से मंगलवार को लघु सचिवालय में एक समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता
पुलिस आयुक्त ममता सिंह व उपायुक्त सुशील सारवान ने की, जिसमें सभी संबंधित विभागों
के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा
कि कांवड़ियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा अवधि में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित
किया जाए, ओवर स्पीडिंग पर सख्त चालान हो, और लेन अनुशासन का पालन हो। साथ ही यह सुनिश्चित
किया जाए कि कांवड़ रूट पर मांस की कोई दुकान न हो तथा पुलिस वाहन निरंतर गश्त करते
रहें।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि
यात्रा के दौरान सभी शिविर संचालकों से प्रमाणित पत्र लिया जाए जिसमें यह सुनिश्चित
हो कि चालक नशा मुक्त हो, गाड़ी की ऊंचाई तय मानकों के अनुसार हो और डीजे की आवाज सीमा
में रहे। शिविरों में प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन यंत्र, स्वच्छ पानी, गुणवत्तापूर्ण
भोजन, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों। शिविर सड़क से कम से कम 50 मीटर
अंदर स्थापित हों तथा शराब की दुकानें आस-पास न हों।
सभी खाद्य सामग्री को प्रयोग से
पूर्व निरीक्षण करवाने और प्रत्येक शिविर के लिए संबंधित विभाग से अनापत्ति प्राप्त
करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी मुख्यालय पर तैनात रहें और किसी
भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, डीसीपी
प्रबिना पी, डीसीपी नरेंद्र कुमार, एसडीएम अंजली श्रोत्रिय, एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम
निर्मल नागर, एसडीएम प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ. अनमोल सहित सभी एसीपी व अन्य सभी
अधिकारी मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
