
पानीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित गांव आसन खुर्द से एक 20 वर्षीय युवती घर से किसी को बिना कुछ बताए लापता हो गई। युवती के पिता ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को समाज में ऊंचा उठाने के लिए पढ़ा-लिखाकर कुछ अच्छा करने लायक बनाया था। उनकी बेटी मोहल्ले में एक साधारण और सभ्य लड़की के रूप में पहचानी जाती थी। लड़की के साेमवार काे गायब होने के बाद परिवार ने उसकी कई जगहों पर तलाश की । पानीपत बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन, रिश्तेदारियों में भी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद परिवार ने पुलिस चौकी थर्मल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
