Uttrakhand

विद्यालयों का उच्चीकरण करने पर संजय गुप्ता ने जताया सीएम का आभार

संजय गुप्ता

हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनके क्षेत्र के दो स्कूलों का उच्चीकरण करने पर आभार जताया है।

भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहाकि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर और मुबारिकपुर अलीपुर में हाई स्कूल का उच्चीकरण किए जाने का अनुरोध किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों विद्यालयों का उच्चीकरण करते हुए उन्हें इण्टरमीडिएट कालेज करने आदेश पारित कर दिया है।

उन्होंने कहाकि क्षेत्र के दोनों स्थानों के स्कूलों का उच्चीकरण हो जाने से क्षेत्र में छात्र-छत्राओं को इसका लाभ मिलेगा और उन्हेें शिक्षा ग्रहण के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संजय गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। शीघ्र की उत्तराखण्ड विकास की श्रेणी में देश के प्रथम राज्यों में शामिल होगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top