
हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी समिति में नयी दुकानों के आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगाने की कांग्रेस ने मांग की है। ज्ञापन में सचिव लवकेश गिरी पर भी अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मंडी परिसर में 10 नयी दुकानों का निर्माण कराया गया है, जिनका आवंटन शीघ्र प्रस्तावित है। लेकिन सचिव लवकेश गिरी द्वारा पहले ही कुछ ऐसे व्यक्तियों को दुकानें मौखिक रूप से आवंटित कर दी गई हैं, जो दुकानें प्राप्त करने की न्यूनतम अर्हता भी पूर्ण नहीं करते। कांग्रेस ने दुकान आवंटन में भारी लेनदेन का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस ने जिलाधिकारी से दुकानों के आवंटन पर तत्काल रोक लगाने तथा सचिव के कार्यों की जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मंडी समिति में पूर्व में भी दुकानों के आवंटन में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे।
ज्ञापन देने वालों में वरुण वालियान, अमन गर्ग, दीपक टंडन, हिमांशु राजपूत, मुरली मनोहर आदि के नाम शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
