HEADLINES

अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार रहे हैं दिवंगत दाऊलाल वैष्णव

jodhpur

जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता 81 वर्षीय दाऊलाल वैष्णव अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे। उन्होंने जोधपुर में वकालत की थी। कई साल पहले दाऊलाल परिवार सहित पाली से जोधपुर आकर रहने लगे थे। दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका एम्स चिकित्सालय जोधपुर में इलाज चल रहा था। उनके निधन का समाचार पाकर एम्स अस्पताल की तरफ से शांति की प्रार्थना की गई।

परिवार जनों के अनुसार दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कला के मूल निवासी थे और बाद में वे अपने परिवार के साथ जोधपुर में आकर बस गए थे। दाऊलाल वैष्णव एक अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे, जिन्होंने कई वर्षों तक जोधपुर में वकालत की। उनका मुख्य पेशा कानूनी सेवाएँ और कर परामर्श देना था। अपने पेशेवर करियर के अलावा उन्होंने अपने पैतृक गाँव, जीवंद कला में सरपंच का पद भी संभाला, जो उनके मज़बूत नेतृत्व और ज़मीनी स्तर के शासन से जुड़ाव को दर्शाता है।—————–

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top