Haryana

पलवल: खेल मंत्री ने किया नालाें की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम निरीक्षण करते हुए

पलवल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल की हाउसिंग बोर्ड और भाटिया कॉलोनी में नालों की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने नालों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

खेल मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून का आगमन हो चुका है, इसलिए पलवल के सभी नालों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार के जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो और आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि पलवल में बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि बारिश होने के बाद जल्द से जल्द पानी की निकासी हो जाए । इसके अलावा मंत्री गौतम ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि पलवल में साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी रहे, शहर से कचरे का सही निस्तारण होना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पलवल को सुंदर और साफ सुथरा बनाने को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों में जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती है। आने वाले कुछ समय में पलवल का स्वरूप विकास की दृष्टि से मानचित्र पर उभरा हुआ दिखाई देगा।खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि लोगों को समस्त मूलभूत सुविधाएं और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार सडक़ मार्गों का चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण कर रही है। बिजली, पानी, यातायात आदि मूलभूत सुविधाओं सहित दस्तावेज पूरे करवाने के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top