
चित्तौड़गढ़, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के डूंगला के निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़ फोड़ के बाद मंगलवार को ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद रखे तथा प्रदर्शन किया है। लोगों ने तोड़ फोड़ करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टायर भी फूंके। मौके की नजाकत को देखते हुए आस पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया गया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। अपने गृह क्षेत्र में हुई घटना को लेकर सहकारिता मंत्री गौतम दक भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन को मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी में सामने आया कि डूंगला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भानाखेड़ी गांव शिव मंदिर का निर्माण जारी है। सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने यहां तोड़ फोड़ कर दी थी। इसकी जानकारी मंगलवार को ग्रामीणों को मिली। इस पर डूंगला कस्बे के लोग मौके पर पहुंचे। यहां निर्माण में लगाए गए पत्थरों को अज्ञात व्यक्ति ने ढहा दिया था। इसको लेकर सर्व समाज के हिंदू संगठनों द्वारा भारी आक्रोश व्यक्त किया गया। यहां यह बता दे की कुछ समय पूर्व उक्त निर्माणाधीन मंदिर में मूर्ति की स्थापना सहकारिता मंत्री गौतम दक के सानिध्य में हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरा डूंगला कस्बा बंद हो गया। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए इस घटना पर रोष व्यक्त किया। घटना की जानकारी मिलते ही डूंगला थानेदार अमृतलाल मीणा मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इस पर बड़ीसादड़ी डिप्टी देशराज कुलदीप मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। स्थिति देख अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मंगलवाड थानाधिकारी भगवान लाल भी मौके पर पहुंचे। घटना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरितासिंह भी मौके पर पहुंची। वहीं सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भी मौका देखा है। साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ग्रामीण विरोध प्रकट करते हुए डूंगला बस स्टैंड पर जमा हुए। यहां काफी देर तक नारेबाजी करते हुए मामले को लेकर आक्रोश जताया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर हुए गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इधर, मामले की जानकारी लेने के बाद डूंगला थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई। मंदिर में तोड़ फोड़ करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।
डूंगला बस स्टैंड पर फूंके टायर
इधर, जानकारी मिली है कि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ऐसे में लोग डूंगला बस स्टैंड पर एकत्रित हुवे। यहां टायर और हाथ ठेले में आग लगा कर आक्रोश जताया। साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
