HEADLINES

तमिलनाडु: ट्रेन की चपेट में आई स्कूली वैन, दो छात्रों समेत तीन की मौत, मुआवजे का ऐलान

Train Collision Claims Lives of Three Children

चेन्नई, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के सेम्मनकुप्पम में मंगलवार सुबह एक स्कूल वैन के ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह छात्र समेत सात लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार, यह हादसा सुबह 7:45 बजे हुआ। स्कूली वैन रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी विलुप्पुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वैन चालक और छह छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायल छात्रों को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में निमिलेश (12) और डी. चारुमति (16) नाम के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय अन्नादुरई नाम के एक व्यक्ति की टूटे हुए बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। हादसे की रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं दुर्घटना में दो छात्रों की मृत्यु की दुखद खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं मृतक छात्रों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

उन्होंने मुआवजे का ऐलान करते हुए आगे लिखा कि मैंने दुर्घटना में मारे गए बच्चों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायल और उपचार करा रहे बच्चों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल बच्चों को 50,000 रुपये देने का आदेश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी

Most Popular

To Top