Assam

चापर मोछकागुरी गांव में एक ईंट ले जा रहा ट्रक खाई में पलटा, चार व्यक्ति लापता

धुबड़ी (असम), 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के चापर थानांतर्गत मोछकागुरी गांव में बीती देर रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हुआ। अनियंत्रित होने के कारण ईंट लेकर जा रहा एक ट्रक गहरी खाई में पलट गया। बताया गया है कि ट्रक न्यू सरल ईंट भट्ठा से ईंटें लेकर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, ट्रक में चालक सहित छह लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की जान बच गई, जबकि अब भी चार लोग लापता हैं। ट्रक पूरी तरह से पानी में डूब गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव अभियान मध्य रात्रि तक चलाया। लेकिन पानी में डूबे चारों व्यक्तियों को पता नहीं चल सका। आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

पानी के नीचे ट्रक में फंसे चालक का नाम रिजु अभयापुरी बताया जा रहा है। इसके अलावा, विशा बर्मन, लबेन बर्मन, और विकास बर्मन नामक लोगों के ट्रक के अंदर फंसे होने का संदेह किया गया है। इन लोगों का घर हाथीपोटा प्रथम खंड में बताया जा रहा है। हादसे के दौरान समीर बर्मन और ममेन बर्मन नामक दो लोगों की जान बच गई। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top