
भाेपाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर काे पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार काे सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में कहा पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लोकतंत्र व देश की प्रगति के लिए आपकी प्रतिबद्धता और जनकल्याण का संकल्प सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत के 8वें प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर की आज 18वीं पुण्यतिथि है। उनका निधन लंबी बीमारी के बाद 8 जुलाई 2007 को हो गया था। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जीवन जितना राजनीतिक दृष्टि से अद्भुत था, उतना ही उनके व्यक्तिगत संबंधों में भी गहराई थी। वे उन विरले नेताओं में से एक थे जो दोस्ती और रिश्तों को बदनामी या आलोचनाओं की परवाह किए बिना पूरी शिद्दत से निभाते थे। उनके कई रिश्ते ऐसे थे जो समाज की पारंपरिक अपेक्षाओं से अलग थे, लेकिन चंद्रशेखर ने कभी भी उन्हें छुपाने या तोड़ने की कोशिश नहीं की। इसके बजाय, उन्होंने अपने सिद्धांतों और व्यक्तिगत मूल्यों को प्राथमिकता दी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
