
उज्जैन,7 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेत से सब्जी लेकर मण्डी जा रहे एक किसान की बाइक को चंदूखेड़ी के समीप अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी,जिससे किसान की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के की है। पुलिस ने दोपहर में शव क पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौपा। अज्ञात वाहन चालक के ख्लिाफ प्रकरण दर्ज किया है।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बड़वई निवासी इंदर,आयु 38 वर्ष सोमवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे बाइक से हरा धनिया लेकर सब्जी मण्डी जा रहा था। उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने पिछे से टक्कर मारी। इंदर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके गांव के किसान जब सब्जी मण्डी से सब्जियां देकर लौटे तो सड़क पर इंदर को घायल अवस्था में देखा। उन्होने इंदर के परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
