
राजगढ़,4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मलावर थाना पुलिस टीम ने सोमवार को तकनीकी डाटा व सीसीटीव्ही. फुटेज के आधार पर तीन दिन पहले ग्राम पगारीबंगला स्थित दुकान के सामने चोरी हुई बाइक के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद की।
थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि बीते रोज ग्राम कमलियाखेड़ी निवासी हेमराज पुत्र दयाराम वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 जुलाई को ग्राम पगारीबंगला स्थित दुकान के सामने से अज्ञात युवक बाइक क्रमांक एमपी 39 जेडडी 5420 चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी डाटा व सीसीटीव्ही. फुटेज के आधार पर संदेही राहुल (26) पुत्र दयाराम वर्मा निवासी अंगदपुरा को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपित ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मनोहर साहू, प्रआर.देवीसिंह, शशिकांत शुक्ला, आर.मनजीत जाट, दीपक व्यास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
