
रांची, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसीबी की टीम ने ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इससे पहले एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीते दो जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया था। यह शराब घोटाले में एसीबी द्वारा की गई दसवीं गिरफ्तारी है।
इस घोटाले की जड़ें छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई है। गिरफ्तार कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया ने ही प्रिज्म होलोग्राफी और उसके निदेशक विधु गुप्ता को झारखंड में अवैध जनशक्ति मॉडल के सक्रिय संचालक के रूप में पेश किया था।
इस घोटाले में आबकारी लाइसेंस धारकों और झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की निविदाओं के लिए विधु गुप्ता की एजेंसी के माध्यम से फर्जी जनशक्ति की लगातार तैनाती की गयी। सार्वजनिक धन का गबन करने के लिए फर्जी दस्तावेजों और बढ़ाये गये वेतन दावों का भी इस्तेमाल किया गया।
एसीबी के जांच में यह भी सामने आया है कि विधु गुप्ता के नियंत्रण में ठेकेदारों, आबकारी अधिकारियों और जनशक्ति एजेंसियों को शामिल करते हुए विभिन्न राज्यों में एक संचरित नेटवर्क काम कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है। यह मामला 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले से जुड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में विनय कुमार चौबे एवं गजेंद्र सिंह , सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह सहित एक छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य को गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
