
रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर में आगामी श्रावणी मेले को लेकर सोमवार को देवघर–दुमका जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
बैठक की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मेला प्रारंभ होने में अब केवल चार दिन ही शेष हैं। लेकिन मेले की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
मंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं। ऐसे में सरकार की प्राथमिकता है कि उन्हें सुगम, सुरक्षित और श्रद्धा से भरा वातावरण मिले।
उन्होंने अधिकारियों से मेला क्षेत्र की सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार जनता की सेवा में तत्पर है और श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
