Sports

एनआरएआई ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीमों की घोषणा की, मनु भाकर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शामिल

नई दिल्ली, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं के लिए भारत की सीनियर और जूनियर टीमों की घोषणा कर दी है। चयनित टीमें कजाखस्तान, चीन और भारत में होने वाली तीन महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।

एनआरएआई ने 16 से 30 अगस्त तक कजाखस्तान के श्यामकेंट में आयोजित होने वाली 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप (एएससी) के लिए 35 सदस्यीय सीनियर टीम की घोषणा की है, जो राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में भाग लेगी। इसमें तीन मिक्स्ड टीम स्पर्धाएं भी शामिल हैं।

डबल ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर एकमात्र ऐसी शूटर हैं जिन्हें दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और महिला 25 मीटर पिस्टल के लिए चुना गया है।

टीम में वापसी करने वाले प्रमुख निशानेबाजों में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्श पाटिल, ओलंपियन अंजुम मौदगिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सौरभ चौधरी और ट्रैप स्पर्धा के विशेषज्ञ कैनन चेन्नई शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, ईशा सिंह, मेहुली घोष और किरण अंकुश जाधव जैसे निशानेबाज भी टीम का हिस्सा हैं, जो विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

एनआरएआई ने 7 से 15 सितंबर तक चीन के निंगबो में आयोजित होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (राइफल/पिस्टल) और 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भी टीमों की घोषणा की है।

दोनों जूनियर टीमों में 36-36 सदस्य शामिल हैं। इस बार ओलंपियन राइजा ढिल्लों को दिल्ली में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप के लिए जूनियर महिला स्कीट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, मानसी रघुवंशी को जूनियर एएससी टीम में जगह मिली है। राइजा इसके अलावा सीनियर श्रेणी में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप टीम में स्वप्निल कुसाले और ओलंपियन राही सरनोबत को भी शामिल किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top