
-15 अगस्त से पहले योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश
कोकराझार (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज कोकराझार जिला उपायुक्त कार्यालय में बीटीआर के जिला आयुक्त व अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य कोकराझार, बाउखुंगरी, दोतमा, गोसाईगांव और पर्बतझोरा विधानसभा क्षेत्रों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।
मुख्यमंत्री ने बैठक में ‘ओरुनोदोई 3.0’, मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान, सीएमएएए (मुख्यमंत्री आय सहायता योजना) और एक कली दो पता योजनाओं के कार्यान्वयन की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि कोकराझार जिले में वर्तमान में ओरुनोदोई योजना के तहत 60 हजार लाभार्थियों को शामिल किया गया है, जिसे ओरुनोदोई 3.0 के तहत बढ़ाकर 1.40 लाख किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चयन प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
सीएमएएए योजना की समीक्षा करते हुए डॉ. सरमा ने अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या, निगरानी समिति द्वारा चयन प्रक्रिया, एवं लाभार्थियों के बैंक लिंकेज की स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख महिलाओं को कोकराझार जिले में लाभान्वित किया जाएगा। वहीं एति कोली दूती पात योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 7,000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने जिले में राशन कार्ड वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 60 हजार नए लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त, 2025 से पहले सभी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाए।
इस बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री यूजी ब्रह्म, सांसद जयंत बसुमतारी, विधायकगण, बीटीसी के प्रधान सचिव आकाशदीप एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
