ब्रसेल्स, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयरलैंड के वित्त मंत्री पास्कल डोनोहो को यूरोजोन के 20 सदस्य देशों की आर्थिक नीतियों के समन्वय के लिए गठित यूरोग्रुप का अध्यक्ष तीसरी बार चुना गया है। सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव के बाद डोनोहो का नया कार्यकाल 13 जुलाई 2025 से शुरू होगा, जो ढाई वर्षों तक चलेगा।
डोनोहो 13 जुलाई 2020 से यूरोग्रुप के अध्यक्ष हैं और उन्होंने पिछले दो कार्यकालों के दौरान यूरोपीय संघ की बजट नीति, डिजिटल यूरो, पूंजी बाजार संघ और बैंकिंग यूनियन जैसे प्रमुख मुद्दों पर नेतृत्व किया है।
अपने पुनर्निर्वाचन पर डोनोहो ने कहा, “2020 से यूरोग्रुप के अध्यक्ष के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मुझे खुशी है कि मेरे साथी मंत्रियों ने तीसरे कार्यकाल के लिए मुझ पर विश्वास जताया। मैंने हमेशा एक निष्पक्ष और ईमानदार मध्यस्थ की भूमिका निभाई है, और आगे भी सभी देशों की आवाज़ों को ध्यान में रखते हुए काम करता रहूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि भू-राजनीतिक परिवर्तनों के बावजूद यूरोजोन की स्थिरता और लचीलापन उल्लेखनीय रहा है, और अब उनकी प्राथमिकता इसे और अधिक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बनाना है।
डोनोहो के अगले कार्यकाल में बजटीय समन्वय, डिजिटल यूरो की दिशा में प्रगति, बैंकिंग यूनियन और पूंजी बाजार को एकीकृत करने जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.।
क्या है यूरोग्रुप?
यूरोग्रुप यूरोजोन के उन देशों के वित्त मंत्रियों का अनौपचारिक संगठन है जो यूरो को आधिकारिक मुद्रा के रूप में उपयोग करते हैं। यह समूह बजटीय नीतियों, आर्थिक रणनीतियों और वित्तीय स्थिरता जैसे विषयों पर समन्वय करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
