कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप के 134वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में होगा। उद्घाटन मुकाबले में इमामी ईस्ट बंगाल एफसी का सामना बेंगलुरु की साउथ यूनाइटेड एफसी (SUFC) से होगा। यह मैच ग्रुप ‘ए’ के अंतर्गत खेला जाएगा और पूरे एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेगा।
छह समूह, 43 मुकाबले और एक भव्य फाइनलटूर्नामेंट के कार्यक्रम और समूहों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कुल 6 समूहों में 24 टीमें भाग लेंगी, हर समूह में चार-चार टीमें होंगी और प्रत्येक समूह में 6 मैच खेले जाएंगे। कुल 43 मुकाबलों के इस महासंग्राम का फाइनल 23 अगस्त, शनिवार को आयोजित होगा।
क्वार्टर फाइनल 16-17 अगस्त, सेमीफाइनल 19-20 अगस्त और फाइनल 23 अगस्त को खेला जाएगा। नॉकआउट मुकाबलों के स्थानों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
ग्रुप ए और बी के मुकाबले कोलकाता मेंईस्ट बंगाल के उद्घाटन मैच के बाद इंडियन एयर फोर्स एफटी और नामधारी एफसी क्रमशः 27 और 30 जुलाई को एसयूएफसी से भिड़ेंगी।
ग्रुप बी का आगाज 28 जुलाई को मोहम्मडन एससी और डायमंड हार्बर एफसी के बीच किशोर भारती क्रीड़ांगन में होगा। इसके बाद 31 जुलाई को इसी मैदान पर मोहन बागान सुपर जायंट और मोहम्मडन एससी के बीच कोलकाता डर्बी खेली जाएगी।
ग्रुप सी: जमशेदपुर में खेले जाएंगे मुकाबले24 जुलाई को जमशेदपुर एफसी और नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफटी के बीच मुकाबले से इस ग्रुप की शुरुआत होगी। इंडियन आर्मी एफटी और 01 लद्दाख एफसी क्रमशः 29 जुलाई और 02 अगस्त को खेलेंगे।
ग्रुप डी: कोकराझार करेगा मेजबानीइस समूह में शामिल टीमें हैं — पंजाब एफसी, करबी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी, बोड़ोलैंड एफसी और आईटीबीपी एफटी। उद्घाटन मैच 27 जुलाई को आईटीबीपी और करबी आंगलोंग के बीच खेला जाएगा।
ग्रुप ई: शिलॉन्ग में होंगे मुकाबले26 जुलाई को शिलॉन्ग लाजोंग एफसी और फॉरेन सर्विसेस टीम के बीच मुकाबले से शुरुआत होगी। गत विजेता नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 2 अगस्त को मैदान में उतरेगी। शिलॉन्ग डर्बी 29 जुलाई को खेली जाएगी।
ग्रुप एफ: इंफाल में होगा मैच30 जुलाई को ट्राउ एफसी और नेरोका एफसी के बीच स्थानीय डर्बी से इस ग्रुप की शुरुआत होगी। इंडियन नेवी एफटी और रियल कश्मीर एफसी 2 अगस्त को अपना अभियान शुरू करेंगे।
अंतिम ग्रुप मैच 12 अगस्त को कोकराझार में बोड़ोलैंड एफसी और आईटीबीपी एफटी के बीच खेला जाएगा।
——————–
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
