Jharkhand

अमर है हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत : देवेन्द्रनाथ

जुलूस में शामिल देवेंद्र महतो

रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रातु काठीटाड़ में सोमवार को मोहर्रम का जुलूस निकला।

सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रातू केई ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

मौके पर उन्होंने हजरत इमाम हुसैन के शहादत को याद करते हुए कहा कि हुसैन साहब की शहादत अमर है। सत्य, निष्ठा और अधिकार के लिए उनके त्याग बलिदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जुलूस लाने वाले खलीफा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हाजी अरशद अयूब ने कहा कि सिमलिया, अगडू, पांचपुरा, ईसरी, चिगडा, फुटकाटोली, न्यूपिरा,गोरुली, भानापीडी क्षेत्रों के जुलूस काठिटांड में एकत्रित हुए। भारी मात्रा में रंग-बिरंगे पटाखे के साथ भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली।

जुलूस में ढोल-ताशों की गमगीन आवाज में ताजिया निकाला गया। पूरा इलाका हुसैन या हुसैन के नारे से गूंज उठा। कार्यक्रम में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी में अक्लिमा खातून, पटेल बाबा, मियां जान अंसारी, सलीम मंसूरी, इरशाद आलम, अरवर खान सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top