
झज्जर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गए लूट मचाने के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 11 साल तक निर्दयता से लूटने वाले हुड्डा पिता-पुत्र की बात पर कोई भरोसा नहीं करता।
किरण चौधरी सोमवार को यहां कारगिल संघर्ष के शहीद धर्मवीर को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
भाजपा नेता किरण चौधरी ने बलिदानी धर्मवीर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह खुद भी एक सैनिक की बेटी हैं, इसलिए सैनिकों और उनके परिजनों की कद्र करना उनके खून में है। देश की रक्षा के कार्य में बलिदान देने वाले धर्मवीर के परिवार को उन्होंने सच्चा देशभक्त बताया। शहीद की पत्नी को साहसी महिला बताते हुए कहा कि उन्होंने पति के शहीद हो जाने के बाद भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाई और उनको समर्थ बनाया। इस मौके पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेताओं ने बलिदानी धर्मवीर को श्रद्धांजलि दी। सांसद किरण चौधरी ने पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। सरकार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों के हक की लूट मचाने के आरोप को गलत बताया और कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र ने 10 साल तक हरियाणा में खुलकर लूट मचाई। उनकी बात पर हरियाणा के लोग भरोसा नहीं करते। इसीलिए प्रदेश की जनता ने बाप-बेटे की जोड़ी को सत्ता से रुखसत कर दिया। भाजपा सरकार द्वारा हरियाणवी युवाओं की उपेक्षा करने और बाहरी लोगों को अच्छी सरकारी नौकरियां देने संबंधी हुड्डा द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में सांसद किरण चौधरी ने कहा कि के सभी भारतीयों को किसी भी राज्य में नौकरी पाने, रहने और कारोबार करने का अधिकार है। बिहार किसी दूसरे देश का हिस्सा नहीं है। किसी अंग्रेज, अफगानी या पाकिस्तानी को नौकरी दी जाती तभी विपक्ष को सरकार के खिलाफ बोलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी में चल रही नए सिरे से संगठन बनाने की कोशिश के बारे में किरण चौधरी ने कहा कि यह कोशिश कभी सफल नहीं हो सकती। भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं चाहते के कांग्रेस का संगठन बने और दूसरे सफल नेता मजबूती से अपनी बात करें। हरियाणा को सतलुज-यमुना-योजक नहर के माध्यम से सतलुज का पानी नहीं मिल पाने के लिए उन्होंने राजनीतिक कारणों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने हरियाणा के हिस्से में इस नहर का निर्माण करवा दिया था लेकिन उसके बाद उनकी सरकार चली गई जिसके बाद दुर्भाग्य से पंजाब ने नहर को मिट्टी से भर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
